Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

Friday, August 10, 2007

श्याम बेनेगल को सम्मान...पुरस्कार नहीं

टाइम्स आँफ़ इण्डिया जैसा बहुप्रसारित और प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी अख़बार लिखता है कि श्याम बेनेगल ने दादा साहब फ़ालके पुरस्कार जीता....मुझे लगता है ..श्यामजी ने इसके लिये न तो आवेदन किया था न ही फ़ालके नाम की कोई प्रतिस्पर्धा होती है इस देश मे....न ही श्याम बेनेगल जैसी बलन का फ़िल्मकार किसी तरह की रेस में रहा है..लेकिन हमारा मीडिया है अपनी तमीज़ गढ़ता है...श्याम बेनेगल दादा साहब फ़ालके सम्मान से नवाज़े गए है...और यह भी तो सच है कि बेनेगल के नवाज़े जाने से सम्मान भी तो सम्मानित हुआ है.सच बोलना चाहिये न ?

No comments: